दशहरे पर जोधपुर वासियों को रेलवे ने दी सौगात, भगत की कोठी और साबरमती के बीच दौड़ेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन

जोधपुर के मंडल के उपनगरीय स्टेशन भगत की कोठी से अहमदाबाद साबरमती के बीच 1 सप्ताह में 5 दिन चलने वाली नई रेल सेवा का शुभारंभ किया गया.


 


.


जोधपुर. दशहरे पर रेलवे ने जोधपुर वासियों को को एक नई ट्रेन (news train) की सौगात दी है. मंगलवार को जोधपुर(Jodhpur) के भगत की कोठी स्टेशन (Bhagat ki kothi staion) से अहमदाबाद साबरमती के बीच 1 सप्ताह में 5 दिन चलने वाली नई रेल सेवा का शुभारंभ (Launch of rail service) किया गया. रेल सेवा का शुभारंभ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) जालोर व सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल ने किया